आजमगढ़: चोरी की बाइक व गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, June 11, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक व लगभग सवा दो किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह व त्रिभुवन सिंह अपने सहयोगियों के साथ लालगंज-लहुआं मार्ग पर स्थित आमा महुआ मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। शाम करीब 6 बजे लालगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक वाहन चेकिंग देख बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं उनके कब्जे से मिली बाइक की जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली की उक्त स्प्लेंडर प्लस बाइक लगभग 3 वर्ष पूर्व लालगंज बाईपास मार्ग से चुराई गई थी। पकड़े गए आरोपियों में सोनू कुमार पुत्र अरुण कुमार ग्राम उपेंदा थाना देवगांव तथा संदीप कुमार पुत्र तीर राम ग्राम हैबतपुर डुभांव मौजा मस्तानी थाना तरवां के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।