आजमगढ़: वृक्षारोपण के लिए आरक्षित भूमि के पेड़ों को काटने से रोकने का डीएम ने दिया आदेश
By -Youth India Times
Saturday, June 12, 2021
0
एसडीएम और थानाध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया आजमगढ़, 12 जून। भीटा और वृक्षारोपण के लिए आरक्षित भूमि को कूटरचना कर अपने नाम कराकर उस पर लगे वृक्षों को काटकर भूमि की प्रकृति बदलने वाले जालसाज के कारनामों पर उसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी के यहां शिकायत की गई जिस पर उन्होंने एसडीएम और थानाध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। समाचार के अनुसार निजामाबाद थाना अंतर्गत बघौरा इनामपुर गांव में भीटा एवं वृक्षारोपण के लिए आरक्षित भूमि पर गांव के ही एक दबंग ने राजस्व अभिलेखों में कूट रचना करके अपना नाम दर्ज करा लिया जिसपर गांव के ही कवलधारी पुत्र उमाशंकर ने जिलाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है, इसी बीच विपक्षी द्वारा उक्त भूमि पर लगे पेड़ों एवं बांस खूंटी को काटकर जमीन की प्रकृति बदलने का कार्य किया जा रहा है जिस पर कवलधारी ने थानाध्यक्ष निजामाबाद को सूचना देने के साथ ही जिलाधकारी से मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद एवं थानाध्यक्ष निजामाबाद को मामले की जांच कर वृक्षों को क्षति पहुंचाने से रोकने का निर्देश दिया है। कवलधारी ने कहा है कि अगर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो उक्त व्यक्ति पेड़ों को काटकर क्षति पहुंचा सकता है।