आजमगढ़: बेकाबू ट्रक ने चाचा-भतीजा को रौंदा, भतीजे की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, June 22, 2021
0
सुबह घर से दूध लेकर साईकिल से बेचने के लिए शाहगंज बाजार जाते समय हुई घटना आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लखनऊ-बलिया मार्ग पर रख कर लगाया जाम आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार में एक बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया, जिससे भतीजे की जहां मौत हो गई वहीं चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लखनऊ-बलिया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया। जानकारी के अनुसार अर्जुन यादव उर्फ छोटू उम्र 18 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल यादव अपने चाचा हरिराम यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी खानपुर बिलारमऊ थाना फूलपुर आज सुबह घर से दूध लेकर साइकिल से बेचने के लिए शाहगंज बाजार जा रहा था। बाजार में पीछे से आ रही बेकाबू ट्रक ने चाचा-भतीजे को रौंद दिया, जिससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लखनऊ-बलिया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी फूलपुर राघवेन्द्र सिंह सहित सीओ, कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुंच गयी। एसडीएम द्वारा पांच लाख किसान बीमा सहित हर संभव मदद दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बावत फूलपुर पुलिस ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।