आजमगढ़: जल श्रोतों को प्रदूषित होने से बचाने की जिम्मेदारी ग्रामीणों की-सीडीओ

Youth India Times
By -
0

3.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पोखरे पर वृक्षारोपण करते हुए सीडीओ ने दिलाई शपथ
आजमगढ़। जल शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को सठियांव ब्लॉक के कस्बा सराय ग्राम पंचायत में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने कुड़िहवा पोखरे पर ग्रामीणों को जल संचयन के लिए शपथ दिलाते हुए खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल को क्षेत्र पंचायत के प्रत्येक गांवों में एक पोखरे के साथ समूह गठन का निर्देश दिया। 3.95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पोखरे पर शपथ दिलाते हुए सीडीओ ने कहा कि सभी जल श्रोतों, नदी, नाले व पोखरों को प्रदूषित होने से बचाने की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है। शपथ ले कि स्वच्छ रखेगें। आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए जल का संचयन और वृक्षारोपण अति आवश्यक है। इस अवसर पर पेड़ लगाते हुए उसकी देखभाल का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने सिलाई कढ़ाई सिखने के लिए व्यवस्था करने की मांग किया तो ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी व सचिव विनय सिंह को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था देने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ बाबूराम पाल, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी निर्भय सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैलाश सोनकर, सचिव राम प्रवेश, रामकेश सिंह, संजय सिंह, अवधेश कुमार, विनोद यादव, ब्रजेश कुमार, पूर्व प्रधान इस्माईल फारुकी, रवि प्रधान, राधेश्याम सिंह, प्रहलाद मौर्य, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)