-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम स्थानीय कस्बे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध पिस्टल व तमंचा बरामद किया है। निजामाबाद थानाप्रभारी शिवशंकर सिंह को जरिए मुखबीर सूचना मिली की बाइक सवार दो संदिग्ध युवक फरिहां बाजार से निजामाबाद की ओर आ रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई और मां बुद्धा पालिटेक्निक कालेज के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को असलहे के साथ पकड़ा। उनके कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की अवैध पिस्टल और 315 बोर तमंचा के साथ ही असलहों के कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में आशीष गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता एवं आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र संतोष कुमार श्रीवास्तव बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।