आजमगढ़ : वट सावित्री तथा शनिदेव जयंती पर पूजन आरती के साथ मनाई गई
By -Youth India Times
Thursday, June 10, 20211 minute read
0
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष रहा ध्यान
रिपोर्टर: राजेश सिंह आजमगढ़। नगर के गौरी शंकर घाट पर स्थित शनिदेव मंदिर पर शनि देव ट्रस्ट सेवा संस्थान द्वारा गुरुवार को अमावस्या वट सावित्री तथा शनिदेव जयंती धूमधाम से मनाई गई । मंदिर परिसर में सुबह से वट सावित्री के अवसर पर महिलाओं ने पहुंच कर दिन भर पूजन और अर्चन किया। तथा शाम होते ही भक्तों का रेला शनिदेव मंदिर पर आने लगे, फिर केक काटकर शनिदेव जयंती धूमधाम से मनाई गई। आरती के दौरान भक्तों के जयकारे से गूंज गया। और पूरा प्रांगण भक्तिमय में हो गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर जयकारा लगाया। इस दौरान व्यवस्थापक शिवदयाल निषाद ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी शनिदेव की जयंती मनाई गई, शनिदेव मंदिर पर जो भी भक्त आकर अपनी मनोकामना मांगता है शनिदेव भगवान जरूर उसकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। आगे उन्होंने लोगों से अपील किया कि मास्क लगाकर ही मंदिर परिसर में आए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान बराबर देते रहें ।