-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बघावर गांव स्थित तिराहे पर मौजूद असलहाधारी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किया गया सत्यम गोंड पुत्र महेंद्र रौनापार क्षेत्र के चंदापार गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।