हत्या की आशंका पर पति ने पत्नी के की शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट: अशोक जायसवाल

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिटिहा गांव में खाना बनाने को लेकर देवरानी व जेठानी में हुई तूतू मैमै के दौरान जेठानी के पुत्रों द्वारा धक्का दिए जाने के बाद घायल चाची की सुबह मौत के मामले को लेकर मृतक के पति द्वारा पत्नी की मृत्यु पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस से पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है। उधर पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
मामला जनपर के भीमपुरा थाना क्षेत्र की है जहां शाहपुर टिटिहा निवासी प्रमोद सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि मेरी पत्नी ममता देवी जो 7 माह की गर्भवती थी की बुधवार की रात मेरी भाभी प्रमिला सिंह पत्नी विनोद सिंह से खाना बनाने को लेकर तूतू मैमै हो गई। आरोप है कि इस बात को लेकर उनके बेटों कुंदन व चंदन ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई। गुरुवार की सुबह मेरी पत्नी की हालत ज्यादा गंभीर हो गई। उसके इलाज के लिए मेरे साले धर्मेन्द्र व मै उसे लेकर मऊ जिले के फातिमा अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर में मृतका के पति ने अपनी पत्नी की मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए उसकी शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)