आजमगढ़ : नगर कोतवाल ने महाराजा होटल से सात युवकों को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके गुप्ता ने आज अपराध पर नियंत्रण करने के लिए शहर के महाराजा होटल से सात युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही तमंचा व कारतूस भी बरामद किया।
मुखबीर की सूचना पर नगर कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ आज सवा आठ बजे महाराजा होटल कोल बाजबहादुर से सात युवकों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आदित्य राय पुत्र प्रकाश राय शहर के कुण्डीगढ़ बदरका , राहुल मिश्रा पुत्र परमेश्वर दत्त मिश्रा नसीराबाद, सूरज सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह मऊ जिले के रानी पुर थाने के विनोदपुर, शुभम पाण्डेय पुत्र विवेकानन्द पाण्डेय शहर के दलसिंगार,अनिमेष द्विवेदी पुत्र अशोक कुमार द्विवेदी निवासी म0न0 77 इस्माइलपुर नसीराबाद , सार्थक शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा कालीमंदिर के पास मीरजापुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर और संदीप सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी सिसिड़ी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ निवासी शामिल है। गिरफ्तार आदित्य राय पुत्र प्रकाश राय के कब्जे से एक तमन्चा 32 बोर व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025