भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने डा. तनवीर आजम को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित
By -Youth India Times
Sunday, June 13, 2021
0
Report- Ashoj Jaiswal
बलिया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बिल्थरारोड की नगर इकाई द्वारा सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा. तनवीर आजम को कोरोना काल मे उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। सीएचसी सीयर का अधीक्षक पद संभालने के साथ ही वहां की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन में जुटे डा0 तनवीर आजम को व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित करना उनकी कार्य पद्धति को दर्शाता है। रविवार को प्रशांत कुमार मंटू की अगुवाई में अस्पताल पहुंचे व्यापार मंडल के सदस्यों ने डा0 आजम को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को सराहते हुए कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। सम्मानित करने वालो में प्रशान्त कुमार जायसवाल ''मंटु'', तौहीद अहमद लारी, सुनील कुमार टिंकू, पवन मित्तल उर्फ मोनू, शुभम सिंह ''परिहार'', आलोक जायसवाल, आलोक कुमार गुप्ता, संदीप बरनवाल, सादाब अंसारी, धर्मेन्द्र सोनी, अंचल वर्मा, अशोक सोनी, संजय गुप्ता "मिन्टू" आदि प्रमुख रहे।