आजमगढ़: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी दो अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने विगत 9 जून को तहरीर के माध्यम से अवगत कराया था कि 7 जून को गांव का ही एक लड़का उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में लड़की के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेंहनाजपुर टेम्पू स्टैण्ड के पास से डब्बू उर्फ बृजेश कुमार पुत्र गुड्डू राम ग्राम कूबाखास थाना मंेहनाजपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसी क्रम में रानी की सराय थाना में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 जून को उसकी लड़की के साथ पड़ोस के एक लड़के जबरन दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र रामबुझ निवासी ग्राम नत्थुपुर थाना रानी की सराय सोनवारा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)