मऊ: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक में दिये गये दिशा निर्देश
By -Youth India Times
Monday, June 21, 2021
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जनपद न्यायाधीश शंकरलाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में समस्त तहसीलदारों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्हें निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ आम जनमानस से अपील करने के निर्देश दिए कि ऐसे वाद जिनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हो सकता है दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं । बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत बुद्धि सागर मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फारुख इनाम सिद्धकी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा व समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।