एसपी ने थाना सिकन्दरपुर के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

एसएचओ विपिन सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर 
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने सिकन्दरपुर थाना के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने के एसएचओ विपिन सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन हाजिर होने वालों में इंस्पेक्टर के अलावा एक एसआई, चार मुख्य आरक्षी व एक आरक्षी शामिल है। 
एसपी की यह कार्रवाई हाल ही में बसारिखपुर के गो-तस्करी की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। एसपी द्वारा जारी आदेश में प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक व आरक्षीगण पर पदीय कर्तव्य के विपरीत कार्य का आरोप है। सभी स्थानान्तरित पुलिसकर्मियों को आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से गो तस्करी में शामिल तथाकथित पुलिसकर्मियों में दहशत की स्थिति है। लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, उनि लाल बहादुर, मुख्य आरक्षी आशीष यादव, मुख्य आरक्षी संजय सिंह, मुख्य आरक्षी रजनीश सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभाकर यादव, आरक्षी रत्नाकर सिंह यादव शामिल हैं। इसके कई माह पूर्व उभांव थाना क्षेत्र भी उस समय सुर्खियों में आया था जब देवरिया के मईल थाना क्षेत्र में गो तस्करों के साथ यहां का एक पुलिसकर्मी भी उक्त थाने की पुलिस की गिरफ्त में आ गया था। उक्त मामले में हुई गोपनीय जांच के दौरान उभांव थाने के कई सिपाहियों को भी लाइन हाजिर किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)