रिपोर्ट-मंजू शर्मा आजमगढ़/बिंद्राबाजार। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कोहड़ौरा हाइवे पर मगई नदी पुल के पास आजमगढ़-वाराणसी नवनिर्मित राष्ट्रीय मार्ग पर कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से कार धू-धू कर जलने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमपुर निवासी अयाज पुत्र रियाज अहमद दवा लेने के लिए अपने फूलपुर गए थे। दवा लेकर फूलपुर से घर वापस आ रहे रहे थे कि मुहम्मदपुर हाईवे पर पहुची स्कोडा कार में आग लग गई। संयोग अच्छा था की जब तक आग विकराल रूप लेती, तब तक गाड़ी मंे बैठे लोग बाहर निकल गए थे और सभी सुरक्षित बच गए। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुची। बाजारवासियों के अथक प्रयास के बाद भी कार को जलने से बचाया नहीं जा सका।