थाने पर नहीं हुई सुनवाई, पीड़िता ने लगाई एसपी से गुहार आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र मुस्तफाबाद निवासी खुरचुन राजभर की पुत्री 2 जून की रात्रि अपने चाचा की लड़की के साथ शौच को गयी थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उस दौरान महरूपुर गांव निवासी बृजेश यादव पुत्र पलटन यादव व अन्य मनोज यादव पुत्र गणेश यादव, रामभवन यादव पुत्र लालचन यादव, विशाल कुमार पुत्र हरिलाल कुमार ने उसे बलपूर्वक उठाकर संजू यादव के ट्यूबवेल में ले गये और कपड़े से उसके मुंह और हाथ को बांधकर उसे बन्धक बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उन लोगों को उसके कपड़े फाड़ दिये और दरवाजे में ताला लगाकर चले गये। घर गई उसके चाचा की लड़की ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गये। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर पीड़िता को बन्धक से मुक्त कराया। पीड़िता ने बताया कि इस बावत उसने थाने में तहरीर दी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हार मानकर वह पुलिस अधीक्षक के यहां ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। जहानागंज थाना द्वारा इस बावत बताया गया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।