आजमगढ़: तालाब किनारे झाड़ियों में मिला एक नवजात

Youth India Times
By -
0

कल गाजीपुर में गंगा में तैरते बॉक्स में मिली थी 21 दिन की बच्ची
आजमगढ़। गाजीपुर जिले में मंगलवार को ददरी घाट पर गंगा में तैरते लकड़ी के बॉक्स में 21 दिन की बच्ची मिली थी। बता दें कि जिस बाक्स में वह बच्ची रखी थ्ी उसके साथ बॉक्स में जन्मकुंडली और देवी-देवताओं की फोटो भी थी। वहीं, आज आजमगढ़ जिले के सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव स्थित तालाब के पास एक नवजात मिला है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव स्थित तालाब के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्चा रोता हुआ मिला। सुबह पोखरे के पास घूम रहे कुछ युवकों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। मौके पर जाकर देखा तो एक नवजजात जमीन पर पड़ा रो रहा था। देखते-देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव में तैनात चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी रानी की सराय दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि दिलौरी गांव में बच्चा मिला है, किसी ने लोकलाज के डर से बच्चा वहां छोड़ दिया है। बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चा स्वस्थ है, उसकी देखभाल की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)