भतीजे के साथ बाइक से जा रही थी रिश्तेदारी रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा फरहाबाद मोड़ के पास हुआ। नेवादा गांव निवासिनी 50 वर्षीया कमला देवी पत्नी नंदू राम सोमवार को अपने भतीजे 25 वर्षीय अरविंद के साथ रिश्तेदारी में आजमगढ़ के नरौली जा रही थी। फरहाबाद मोड़ के पास बाइक अचानक से ट्रेलर की चपेट में आ गया। घटना में बाइक पर पीछे बैठी कमला गिर कर ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं भतीजा अरविंद दूसरी तरफ गिरने से बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, हादसे की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।