आजमगढ़: ट्रक पर लदे बाईस मवेशी बरामद, पशु तस्कर फरार
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 2021
0
गंभीरपुर पुलिस को मिली कामयाबी -मंजू शर्मा आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की भोर में गोवंश लदे ट्रक का पीछा करते हुए गोमाडीह के समीप हाईवे पर मवेशी नदी वाहन को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देख ट्रक पर सवार पशु तस्कर वाहन से कूदकर खेतों के रास्ते भागने में सफल रहे। पुलिस ने कब्जे में लिए गए वाहन पर लगे 22 राशि गोवंश बरामद किया है। यह कामयाबी पुलिस को मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मिली है। बरामद ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस वाहन स्वामी का पता लगा रही है। पुलिस विवेचना में ट्रक चालक का नाम चंद्रशेखर यादव उर्फ रितिक पुत्र दीनानाथ यादव का नाम प्रकाश में आया है। आरोपी चालक जौनपुर जिले के बक्सा थाना अंतर्गत शब्दों पुर गांव का निवासी बताया गया है। बरामद किए गए पशुओं को क्षेत्र के पशुपालकों में वितरित करने की कार्रवाई चल रही है।