आजमगढ़: कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री राणा खातून ने गांव-गांव शुरू किया प्रचार अभियान
By -Youth India Times
Sunday, June 20, 20211 minute read
0
-आदर्श श्रीवास्तव आजमगढ़। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व मऊ नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन राणा खातून रविवार को सगड़ी क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लेकर लोगों के बीच पहुंची। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी लोगों को साथ लेकर चलती है और गरीबों मजदूरों किसानों की लड़ाई लडती रहती है तथा असहायों गरीबों दलितों की सेवा में हमेशा बिना भेदभाव के तत्पर रहती है। उन्होंने सगड़ी क्षेत्र के अठनारू सुखमदत्त नगर अनजानशहीद सहित आधा दर्जन गांव के लोगों को कांग्रेस की नीतियों से जुड़ने और पार्टी के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी को क्षेत्र में पुनः जागृत करने के लिए डोर टू डोर अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है और वह उसे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।