आजमगढ़: शादी का लालच देकर आबरू लूटने वाला दगाबाज प्रेमी धराया

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शादी के झांसे में आकर तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण का शिकार हुई युवती ने प्यार में धोखा खाने के बाद दगाबाज प्रेमी के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बीते रविवार को स्थानीय थाने में प्रेमी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित युवती का आरोप है कि शादी करने का झांसा देकर दगाबाज प्रेमी ने लगभग 3 वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। गर्भ ठहर जाने के बाद उसने लोकलाज का भय दिखाते हुए गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने प्रेमी पर 10 हजार रुपए वसूलने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अपनी बात से मुकर गया। प्यार में धोखा खाने के बाद पीड़िता जब प्रेमी के परिजनों से मिलकर उन्हें आपबीती बताई तो वहां भी उसे दुत्कार के साथ प्रेमी के परिजनों की मार सहना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ का प्रयास तेज कर दिया। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित आरोपी क्षेत्र के मोलानापुर मोड़ पर वाहन के इंतजार में खड़ा है। सुबह करीब 10 बजे पुलिस बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया दगाबाज प्रेमी शिवसागर यादव पुत्र भक्तू यादव मुबारकपुर क्षेत्र के हाजीपुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)