आजमगढ़: फर्जीवाड़े में फंसे गुरुजी पहुंचे सलाखों के पीछे
By -Youth India Times
Saturday, June 05, 2021
0
पूर्व में हो चुकी है सेवा से बर्खास्तगी -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर चुके युवक को अहरौला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र की जमीन दशांव ग्राम निवासी अंतिम कुमार पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह ने धीरज सिंह नामक युवक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सहारे कूटरचित रचना कर अहरौला शिक्षा खंड क्षेत्र के पकड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षक पद पर फर्जी तरीके से नियुक्ति प्राप्त कर ली। मामला संज्ञान में आने पर जब अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई तो सत्यता उजागर हुई। आरोप सत्य पाए जाने पर शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें सेवामुक्त कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ अहरौला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में वांछित आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज किए गए। शनिवार की सुबह अहरौला थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ अतरौलिया क्षेत्र के जमीन दशांव गांव निवासी आरोपी शिक्षक के घर दबिश देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से शिक्षा जगत में हलचल मची हुई है।