-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस में रविवार की सुबह दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। फूलपुर कोतवाली में बीते 31 मार्च को दुष्कर्म के मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में क्षेत्र के भोरमऊ गांव स्थित बड़ी तकिया निवासी मोहम्मद फैज आलम पुत्र मोईन को नामजद किया गया था जबकि एक आरोपी अज्ञात बताया गया था। पुलिस विवेचना में आरोपी मोहम्मद फैज आलम के दोस्त इसराइल पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम भोरमऊ का नाम प्रकाश में आया। रविवार की सुबह पुलिस ने आरोपी इसराइल के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया