आजमगढ़: लेखपाल ने पड़ोसी पर पिस्टल से किया जानलेवा हमला

Youth India Times
By -
0

पुलिस ने असलहे व मैग्जीन के साथ किया गिरफ्तार
आजमगढ़। रानी की सराय थाना मझगांवा गांव में लेखपाल ने पड़ोसी के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। संयोग से पड़ोसी बाल-बाल बच गया। लेखपाल के इस कृत्य की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपित फरार हो गया था। मंगलवार को पुलिस ने असलहे व मैग्जीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मझगांवा गांव के दीपू सिंह निजामाबाद तहसील क्षेत्र में लेखपाल पद पर तैनात है।गांव में कई बार विवाद कर चुका है।पड़ोसी सूर्य प्रकाश सिंह से विवाद को लेकर सोमवार की रात लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। घटना में सूर्य प्रकाश बच गए।मंगलवार को भागने की फिराक में था कि पुलिस ने घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल, मैग्जीन और खोखा कारतूस बरामद कर मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)