आजमगढ़: खुले शापिंग माल को देख भड़के एसडीएम, ठोंका जुर्माना
By -Youth India Times
Thursday, June 03, 2021
0
शहर के तकिया क्षेत्र में वी मार्ट शापिंग माल के खिलाफ हुई कार्रवाई -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए शहर क्षेत्र में खुले शापिंग माल पर प्रशासन की नजर पड़ी और एसडीएम सदर ने माल को बंद कराते हुए प्रबंधन पर जुर्माना लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी है। बताते हैं कि गुरुवार को नगर क्षेत्र में कोविड-19 की गाईड लाईन का अनुपालन कराने निकली प्रशासनिक टीम को तकिया मोहल्ले में स्थित वी मार्ट शापिंग माल के खुलने की शिकायत मिली। जबकि ऐसे प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए मनाही है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और एसडीएम सदर वागीश शुक्ल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम उक्त शापिंग माल पर पहुंच गई। शापिंग माल में उमड़ी भीड़ देख लोग हतप्रभ रह गए। कोविड नियमों की अवहेलना मानते हुए एसडीएम सदर ने प्रबंधन पर भारी जुर्माना लगाया है।