बेसिक शिक्षा परिवार सीयर के कोरोना से दिंवगत सदस्यो को ब्लाक के समस्त शिक्षक संगठनों के सहयोग से दी गई सहायता राशि
By -Youth India Times
Tuesday, June 01, 20211 minute read
0
Report- Ashok Jaiswal बलिया। सीयर शिक्षा क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी के निर्देशन में सीयर ब्लॉक के समस्त संगठनों के सहयोग से दो लाख रूपये की सहायता राशि का वितरण किया गया। हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव के दौरान कोविड संक्रमण से पूरे प्रदेश में काफी संख्या मे बेसिक शिक्षा विभाग के सदस्यों की मौत हो गयी। जिसमें सीयर ब्लाक के कम्पोज़िट विद्यालय समसुद्दीनपुर के सहायक अध्यापक रिजवान अहमद , प्राथमिक विद्यालय पड़री की शिक्षा मित्र आशा देवी, कम्पोज़िट विद्यालय समसुद्दीनपुर की रसोइया बियफिया देवी का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी थी। ऐसे में उक्त सदस्यों के परिवार के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग गया था। ऐसे में मृतक के परिजनों की सहायता के लिए को खण्ड शिक्षा अधिकारी एस एन त्रिपाठी शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ उनके आवास पर जा कर, बी आर सी पर आमंत्रित कर उन्हें सहायता राशि प्रदान किया तथा उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंगला यादव (ब्लॉक अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ), अशोक यादव (ब्लॉक अध्यक्ष प्रा. शि.सं), अवधेश कुमार (मंत्री), नन्द लाल शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा), देवेंद्र वर्मा, वीरेंद्र यादव, ए. आर. पी. कृष्णा नन्द सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व ब्लॉक मंत्री सतेंद्र नाथ तिवारी, सहायक लेखाकार अजीत सिंह, प्रवीण, नौशाद, शोहराब, जयप्रकाश मौर्या, जयप्रकाश यादव, कृष्णकांत यादव, अमित गुप्ता, राकेश यादव, के. आर. पी. विनोद कुमार मौर्या, केशरी नंदन आदि उपस्थित रहे। सहयोग राशि जुटाने में दिलीप कुशवाहा व अमरजीत यादव का विशेष योगदान का रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने शिक्षको, शिक्षा मित्रों व अनुदेशको को इस तरह के कार्य मे बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षको ने आगे भी इस तरह के कार्य मे सहयोग करने हेतु संकल्पित हुए।