अवैध तमंचा व कारतूस बरामद आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में तहरीर के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि 3 जून को उसकी बेटी शौच को बाहर गयी थी तभी चार व्यक्तियों द्वारा उसकी बेटी को तमंचा दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दिया। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा ग्राम हेतूगंज पहुंच अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गयी। पुलिस को देख अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर तमंचे फायर झोंक दिया गया। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त राजनाथ चौहान उर्फ रन्ना चौहान पुत्र निर्मल चौहान निवासी देवरिया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ का निवासी हैं अभियुक्त के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।