-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर नट बस्ती में छापा मारकर दो घरों खाने के लिए पकाया जा रहा 10 किलोग्राम अधपके गौमांस की बरामदगी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गंभीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानुप्रिया को गुरुवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि फैजुल्लाहपुर नट बस्ती में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस बेच रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस शाम करीब 7 बजे उक्त नट बस्ती निवासी मेराज पुत्र सोफियान के अहाते में छापेमारी कर गौमांस कारोबार में लिप्त सच्चू पुत्र सुफियान को चापड़ के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए कारोबारी के बताने पर नट बस्ती के रहने वाले मुंशी पुत्र स्व. मीता एवं नन्हे पुत्र जौव्वाद के घर में चूल्हे पर पकाया जा रहा 10 किलोग्राम अधपका गोमांस बरामद करते हुए उन दोनों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ गोवध निवारण एवं आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।