आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित युवक को धर दबोचा। यह कामयाबी फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह को मिली।
बताते हैं कि उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह अपने सहयोगी आरक्षी वीरेंद्र कुमार यादव के साथ बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे क्षेत्र के इब्राहिमपुर चौराहे पर खड़े थे। तभी उन्हें सूचना मिली की क्षेत्र के माहुल मोड़ के पास पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का आरोपी युवक मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया राहुल पुत्र पन्नालाल क्षेत्र के ऊदपुर गांव का निवासी बताया गया है।