आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए हिस्ट्रीशीटर को अपनी गिरफ्त में ले लिया । संगठित गिरोह बनाकर पशु तस्करी एवं गोमांस के कारोबार में लिप्त आलम पुत्र इरशाद निवासी स्थानीय ग्राम उसरी खुर्रमपुर को जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया था। बरदह थाने की रिकार्ड में आलम का नाम हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज है। तथा पुलिस महकमे में आलम का गिरोह डी-69 के नाम पंजिकृत किया गया है। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त आलम अपने गांव के समीप बेसो नदी पुल पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।