उभांव पुलिस के हत्थे चढ़ा दस वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोपी

Youth India Times
By -
0


Report- Ashok Jaiswal
बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उभांव पुलिस को बुधवार की सुबह उस समय एक सफलता मिली जब पास्को एक्ट का एक वारंटी उनके हत्थे चढ़ गया। 
पुलिस के अनुसार बुधवार को उभांव थाना के उ0नि0 अशोक कुमार को मुखबिर द्वारा पास्को एक्ट का फरार वांछित के दिगम्बर बाबा के परती के आसपास होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उ0नि0 मय हमराही फोर्स उक्त स्थान पर पहुंच गए तथा सुबह करीब 08.25 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पिछले 31 मई को उपरोक्त अभियुक्त शनी पुत्र लोरिक राजभर निवासी पशुहारी द्वारा एक 10 वर्षीय अवयस्क बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। बलिका के शोर मचाने पर उक्त आरोपी भाग गया था जिसके संबन्ध में पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर उभांव पुलिस ने मु0अ0सं0- 59/21 धारा 354(क) भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहतअभियोग पंजीकृत किया था ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)