आज़मगढ़: हत्यारोपी के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
By -Youth India Times
Sunday, June 13, 2021
0
मेंहनगर के रामपुर गांव में चुनावी रंजिश में दो दिन पूर्व हुई थी हत्या आजमगढ। मेंहनगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व चुनावी रंजिश में एक व्यक्ति की हुई हत्या के आरोपित द्वारा ग्राम समाज के भीटे पर अवैध रूप से किये गए कब्जा को पुलिस ने रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 43 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र रामचेत सिंह की शुक्रवार की रात में वोट न देने और पोखरी के पट्टे के विवाद की रंजिश को लेकर विपक्षियों ने चाकुओं से गोद डाला था। जिला अस्पताल पहुंचने पर अजीत सिंह की की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति अमरप्रताप की हालत गंभीर बनी हुई है। मृत अजीत के भाई राजेश सिंह की तहरीर पर मेंहनगर पुलिस ने आरोपित अजीत सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। इधर एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि अजीत सिंह की हत्या में आरोपित अजीत सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह के द्वारा भीटे पर अवैध कब्जा कर बनाये गए पोल्टी फार्म को मेंहनगर पुलिस ने प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया है साथ ही आरोपी पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी।