सिरफिरे युवक ने छात्रा पर डाला मिट्टी का तेल

Youth India Times
By -
0

लाइटर नहीं जला तो चाकू से पेट व गर्दन पर किया वार
गोण्डा। शनिवार की दोपहर अपने ही घर में भतीजे के साथ बैठी इण्टरमीडिएट की छात्रा पर सिरफिरे युवक ने मिट्टी का तेल डाल दिया। इसके बाद वह लाइटर से उसे जलाने की कोशिश करने लगा। लाइटर न जलने पर छात्रा के पेट व गर्दन पर चाकू से कई वार भी किया। घटना को अंजाम देकर सिरफिरा युवक मौके से फरार हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना छपिया गांव के कुसमी मजरे की है। बताया जाता है कि राकेश की पुत्री शिवानी अपने भतीजे के साथ अपने घर के कमरे में बैठी हुई थी। शनिवार दोपहर अचानक गांव का ही युवक विशाल पुत्र ओमप्रकाश धड़धड़ाता घर में घुस गया और छात्रा पर मिट्टी का तेल डाल दिया। वह लाइटर निकालकर उसे जलाने की कोशिश करने लगा। लाइटर नहीं जला और छात्रा ने जोर-जोर से आवाज लगाना शुरु कर दिया। इसी बीच युवक ने चाकू से छात्रा के पेट व गर्दन में कई वार किए। आनन-फानन में बालिका को सीएचसी लाया गया। जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता राकेश की तहरीर पर युवक विशाल पुत्र ओमप्रकाश के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। युवक को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)