आजमगढ़: मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए चार गो मांस तस्कर

Youth India Times
By -
0

भारी मात्रा में गोमांस, तीन जिंदा मवेशी, असलहा व बाइक बरामद
रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय
आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में क्षेत्र के करमैनी गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान चार गोमांस तस्करों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने मौके से 90 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, तीन जिंदा मवेशी, तमंचा एवं चोरी की बाइक बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य गोमांस तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे।
बिलरियागंज थानाप्रभारी ओपी यादव को शुक्रवार की भोर जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के करमैनी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पीछे कुछ लोग गोवंश की हत्या कर उसके मांस को क्षेत्र में बेचने के लिए जाने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर जा धमके पुलिस की घेराबंदी देख वहां मौजूद गौ मांस कारोबारी पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे घेराबंदी कर पुलिस ने चार को धर दबोचा जबकि तीन अन्य भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से तीन जिंदा गोवंश, 90 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, 12 बोर तमंचा व चोरी की बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए गोमांस कारोबारियों में छांगुर अहमद पुत्र तसव्वुर ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज, फैसल पुत्र अरमान ग्राम सोनबुजुर्ग एवं साहेब पुत्र आमिर अली ग्राम बातन थाना क्षेत्र रौनापार तथा बालिस्टर कुरैशी पुत्र मोफीद ग्राम मुड़ियार कोतवाली क्षेत्र फूलपुर के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)