आनलाइन कक्षा के दौरान गोल्डमेडलिस्ट शोध छात्र को दी गई जान माल की धमकी
By -Youth India Times
Thursday, June 17, 2021
0
छात्र ने उभांव पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
Report- Ashok Jaiswal बलिया। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव निवासी एक गोल्डमेडलिस्ट शोध छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर आनलाइन कक्षा के दौरान एक छद्म नाम छात्र द्वारा चैटिंग के माध्यम से अपशब्द व जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उभांव पुलिस को दिए गए तहरीर में शोध छात्र कल्याण सिंह पुत्र रमेश सिंह ने लिखा है कि वह एक गोल्ड मेडलिस्ट रिसर्च स्कॉलर है। श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज के कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ0 ओपी सिंह द्वारा शोधार्थी छात्र /छात्राओं को जूम ऐप के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि पिछले 14 व 15 जून को प्रातः 11:30 पर संचालित आनलाइन कक्षा के दौरान एक छ्द्म नाम छात्र कमलकांत द्वारा उसे निजी चैटिंग के द्वारा अभद्र टिप्पणी कर उठवा लेने की धमकी दी गई। शोध छात्र द्वारा चैटिंग के माध्यम से दिए गए धमकी का स्क्रीन शाट भी पुलिस को उपलब्ध कराते हुए इसकी जांच कर दोषी पर दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।