लापरवाही बरतने के आरोप में कृषि उपनिदेशक निलम्बित
By -
Sunday, June 20, 2021
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या मंडल के कृषि उपनिदेशक को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। कृषि मंत्री ने रविवार को जारी बयान में बताया कि अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या एवं लंबित मामलों की जानकारी मांगी गयी थी, जो वह नहीं दे सके। इसके अतिरिक्त उन्हें खरीफ क्लस्टर की भी जानकारी नहीं होने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत उन्हें निलंबित किया गया है।
Tags: