-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने की सुबह हत्या प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम निवासी अतुल यादव पुत्र राममूरत यादव पर असलहे से जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में घायल युवक के पिता ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस विवेचना में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खुरसु खास ग्राम निवासी सूरज गोंड पुत्र दिनेश गोंड का नाम प्रकाश में आया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सूरज गोंड एक ढाबे पर मौजूद है। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।