आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खतीरपुर मोड़ के पास अम्बेडकर प्रतिमा के पास एक अज्ञात युवक उम्र करीब 40 वर्ष का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों में चर्चा बनी हुई कि अन्यत्र स्थान पर उसकी हत्या कर शव को लाकर फेंक दिया गया है। इस बावत पर निजामाबाद पुलिस से बात करने पर बताया कि वह विक्षिप्त है जो फरिहा बाजार में घूमता हुआ देखा जाता था। जो घूमते हुए यहां आ गया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।