पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की फार्च्यूनर गाड़ी पुलिस ने की कुर्क

Youth India Times
By -
0

2020 में रामप्रवेश यादव की करीब 16 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति हो चुकी है कुर्क
देवरिया। देवरिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की फार्च्यूनर कार को कोतवाली पुलिस ने कुर्क कर दिया। फार्च्यूनर की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पूर्व पुलिस सितम्बर 2020 में रामप्रवेश यादव की करीब 16 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क कर चुकी है। पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी गांव के रहने वाले राम प्रवेश यादव पुत्र जगत नारायण यादव पर दीपक मणि का अपहरण कर भूमि बैनामा कराने का आरोप लगा था। इस प्रकरण के बाद न सिर्फ रामप्रवेश यादव को जेल जाना पड़ा बल्कि उनकी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी चली गई थी। इस मामले में विधिक कार्रवाई के साथ ही कोतवाली पुलिस ने उन्हें गैंगेस्टर व भू-माफिया भी घोषित करते हुए सख्ती शुरू कर दी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 19 सितम्बर 2020 को कोतवाली पुलिस ने रामप्रवेश यादव की करीब 16 करोड़ रुपये की चल और अचल सम्पत्ति को कुर्क कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि भू-माफिया रामप्रवेश यादव ने गिरोह बनाकर अर्जित धन से फार्च्यूनर गाड़ी खरीदा है। इसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी के समक्ष पेश करते हुए गाड़ी को कुर्क करने का आदेश देने का अनुरोध किया था। उसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विपिन मलिक ने रामप्रवेश यादव की फारर्चुनर कार यूपी.52.एजे.9099 को स्टेडियम रोड के पास से जब्त करते हुए कस्टोडियन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सौंप दिया। भू माफिया रामप्रवेश यादव की कार को सदर कोतवाली पुलिस ने कुर्क किया है। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। सितम्बर माह में भी पुलिस ने उसकी 16 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया था। राम प्रवेश यादव गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) का अभियुक्त है।
डॉ.श्रीपति मिश्र, एसपी देवरिया

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)