-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने बीते मई माह में प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। कप्तानगंज क्षेत्र के परसमनपुर ग्राम निवासी भीम निषाद की हत्या बीते 21 मई की रात उस समय कर दी गई जब वह अपनी मां के साथ गांव में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था। मृतक को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने एकांत में मिलते देख लिया और उसे पकड़कर बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव उसकी प्रेमिका के घर से बरामद किया था। इस मामले में मृतक के भाई शाहुल निषाद पुत्र रामहरख की तहरीर पर गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों के बारे में पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली की उक्त दोनों आरोपी अपने घर पर छिपे हुए हैं। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने सुबह 10.30 बजे छापेमारी कर दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शेरू निषाद व किशन निषाद पुत्रगण जगदीश बताए गए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मृतक की प्रेमिका के भाई बताए गए हैं।