आजमगढ़ : यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता-मो. राशिद

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रेलवे पुलिस थाने में नए थाना प्रभारी मो. राशिद खान ने संभाला कार्यभार 

आजमगढ़। रेलवे स्टेशन पर स्थित राजकीय रेलवे पुलिस थाने में नए थाना प्रभारी मो. राशिद खान ने शनिवार को कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने अपने जवानों के साथ बैठक कर उनका परिचय जाना। जीआरपी प्रभारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर सहित आने-जाने वाली ट्रेनों का निरीक्षण किया। वहीं जीआरपी प्रभारी ने यात्रियों से कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के लिए अपील की। उन्होंने जवानों से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तत्काल सूचना दें। इसमें किसी प्रकार भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान परमात्मा यादव, धीरज कुमार, विनोद यादव, रामाश्रय यादव, नसिरुददीन, अविनाश जयसवाल, मोहन यादव, संजय कुमार, मोहम्मद कुरैश आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025