आजमगढ़: जेवर छीनने की आरोपियों का शांति भंग में किया चालान
By -Youth India Times
Wednesday, June 09, 20211 minute read
0
नहीं मिले गहने, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की लगाई गुहार आजमगढ़: जीयनपुर थाना क्षेत्र के भोपतपुर ग्राम निवासी महिला कुसुम यादव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि विगत 01 जून को वह जीयनपुर बाजार से 4 थान सोने के जेवर जिसमें मंगलसूत्र, सोने की चेन मंगलसूत्र जु़ड़ा हुआ, कान का कुंडल, नाक की कील खरीद कर ऑटो रिक्शा से जा रही थी। उसका आरोप है कि ऑटो रिक्शा में पहले से बैठी ग्राम गड़ेरियापट्टी चुनहवा थाना जीयनपुर की दो महिलाओं ने छीना झपटी की और गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गयीं। काफी खोजबीन के बाद दीपक नोना के निजी घर पर दोनों महिला मिली जो शिकायत पर स्थानीय पुलिस द्वारा थाने पर लाई गईं थी । पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस घटना में आरोपियों के शरणदाता पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। थाने में तीन बंद रहने के बाद उन दोनों महिलाओं का शांति भंग में चालान कर दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी उसके गहने उसे भी नहीं मिल पाये हैं। थकहार कर बुधवार को पीड़िता द्वारा न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया।