आजमगढ़: पुलिस के हाथ लगे दो गैंगस्टर भेजे गए जेल

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए दो अपराधी दीदारगंज एवं सरायमीर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

दीदारगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के इरना गोकुलपुर गांव के पास नहर पुलिया पर बैठे गैंगस्टर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शिवम सिंह पुत्र प्रदीप सिंह क्षेत्र के जेठहरी गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार शिवम सिंह पर भौतिक लाभ के लिए संगठित गिरोह बनाकर संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। उसके खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। वही सरायमीर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए आरोपी आतिफ पुत्र शकील को क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव स्थित उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस अपराधी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)