जनपद के थाना रसड़ा पुलिस ने फेसबुक पर हिन्दू देवी- देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी व गाली देने वाले आरोपी को दबोचा
By -Youth India Times
Friday, June 18, 2021
0
Report- Ashok Jaiswal बलिया। रसड़ा पुलिस ने पिछले बुधवार को फेसबुक पर हिन्दुओं के अराध्य देवता श्री राम पर अभद्र टिप्पणी कर अराजकता फैलाने वाले आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया। पुलिस उसका सम्बंधित धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जून को थाना रसड़ा के ग्राम हिता का पुरा (रसड़ा बाहरी) के रहने वाले विद्याभुषण जायसवाल पुत्र राजकपूर जायसवाल द्वारा अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला गया था जिस पर आरोपी आकाश जोहनिनो द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से हिन्दुओ के आराध्य प्रभु श्रीराम को गाली देने व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये धार्मिक विद्वेश फैलाने की मंशा से फेसबुक कमेण्ट किया गया था । विद्याभुषण जायसवाल द्वारा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे दिनांक 18 जून को थाना रसड़ा पर एक प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को इससे अवगत कराया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में मु0अ0सं0. 176/2021 धारा 153ए भादवि व 66(1) आई टी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर लिया। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन ताडा के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को निरीक्षक अपराध रसड़ा रंजीत कुमार सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश कुमार (जोहनिनो) पुत्र बृजभूषण प्रसाद निवासी मन्दा रेलवे क्रासिंग थाना रसड़ा जनपद बलिया को रोडवेड बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध रंजीत सिंह के अलावा का0 पंकज कुमार यादव व हो0गा0 भोला यादव शामिल रहे।