आजमगढ़: गैंगस्टर एक्ट में पाबंद तीन अपराधी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, June 02, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने बुधवार कि सुबह गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए तीन अपराधी प्रवृत्ति युवकों को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली की गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपी क्षेत्र के नसीरपुर चैराहे पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद तीन युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहसीन, अरमान पुत्र नूरआलम तथा नईम पुत्र अलीरजा उर्फ भूंवर सभी नसीरपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।