आजमगढ़: अर्धनिर्मित पुल के निर्माण न होने से ग्रामवासी आक्रोशित
By -Youth India Times
Sunday, June 20, 2021
0
आगामी विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए देवारा विकास सेवा समिति के नेतृत्व में किया प्रदर्शन आजमगढ़। अर्धनिर्मित पुल के निर्माण न होने से आक्रोशित चिकनहवां बाजार ग्रामवासियो ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए देवारा विकास सेवा समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने बताया कि इस पुल के निर्माण को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव में ग्राम पंचायत महाजी देवारा जदीद के मतदाताओं ने शत प्रतिशत वोट बहिष्कार किया था। पिछले वर्ष स्थानीय निवासियों ने लकड़ी का पुल तैयार करके अपने आने जाने का रास्ता बनाया था। जिसे प्रशासन ने यह कहकर बंद करवा दिया था कि यह मानक के अनुरूप नहीं है। शासन और प्रशासन ने बार-बार जनता को आश्वासन देते हुए यही कहा कि अब की बाढ़ खत्म हो जाएगी तो हम पुल का निर्माण करवा देंगे लेकिन आज तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली। भारी संख्या में ग्राम वासियों ने पुल पर खड़े होकर के विरोध प्रदर्शन किया तथा उन्होंने कहा कि हमारे गांव में कोई भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी वोट मांगने आएगा तो उसको हम लोग गांव में नहीं घुसने देंगे। लोगों ने सरकार से मांग किया कि जितना जल्दी हो सके इस अर्ध निर्मित पुल को पूरा करने का काम किया जाए। इस अवसर पर द्वारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव, महाजी देवारा जदीद के ग्राम प्रधान प्रकाश निषाद, मोहित मौर्य,वीरेंद्र यादव, इन्द्रेश यादव, सैलानी निषाद,संतोष निषाद,ऊषा देवी, अंजू देवी, सीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।