आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 22 जून। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने अवगत कराया है कि जनपद के अध्यक्ष जिला पंचायत का निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 26 जून 2021 को नामांकन पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच का दिनाक 26 जून 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी से नाम वापसी दिनाक 29 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक तथा दिनाक 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक मतदान एवं उसी दिन अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। उक्त सभी कार्यक्रम जिला पंचायत के नेहरू हाल सभाकक्ष में सम्पन्न होगा। उक्त निर्वाचन में नामांकन, मतदान एवं मतगणना की कार्यवाही सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरेश चन्द जायसवाल बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मो0नं0 9452225225, अशोक त्रिपाठी चकबन्दी अधिकारी 9415286678, साहित्य निकष सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 9335471959, श्रीकान्त दर्वे, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी 9450786907, की ड्यूटी लगायी गयी है तथा आदेशित किया गया है कि वे नामांकन से लेकर मतगणना तक की कार्यवाही सकुशल, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित सम्पन्न करायेंगे। 
इसी के साथ ही जिला मजिस्ट्रेटध्जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने उक्त निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु नेहरू हाल परिसर के बाहर अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 गुरू प्रसाद गुप्ता, मो0नं0 9454417592, नेहरू हाल परिसर के पश्चिमी द्वारा पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर मो0नं0 9454417923, मतदान कक्ष तथा नेहरू हाल परिसर में उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला, 9454417925 तथा नेहरू हाल परिसर के दक्षिणी द्वारा पर उप जिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार, 9454417924, की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी है तथा आदेशित किया है कि नामांकन से लेकर मतगणना तक अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)