मुख्तार अंसारी के करीबियों का दो करोड़ का भवन पुलिस ने किया सील
By -
Saturday, June 19, 20211 minute read
0
मऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ साथ उनके करीबियों पर शिकंजा और तेजी से कसा जा रहा है। शनिवार की दोपहर शहर कोतवाली पुलिस में विधायक के करीबी सुरेश सिंह के भीटी स्थित दो करोड़ के भवन को सील कर दिया गया। भवन में संचालित यूनियन बैंक को अब राजस्व में किराए जमा करने का निर्देश दिया गया है। घंटों चले इस कार्रवाई में मौके पर अफरा तफरी मची रही।
Tags: