मुख्तार अंसारी के करीबियों का दो करोड़ का भवन पुलिस ने किया सील
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 2021
0
मऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ साथ उनके करीबियों पर शिकंजा और तेजी से कसा जा रहा है। शनिवार की दोपहर शहर कोतवाली पुलिस में विधायक के करीबी सुरेश सिंह के भीटी स्थित दो करोड़ के भवन को सील कर दिया गया। भवन में संचालित यूनियन बैंक को अब राजस्व में किराए जमा करने का निर्देश दिया गया है। घंटों चले इस कार्रवाई में मौके पर अफरा तफरी मची रही। विधायक मुख्तार अंसारी को आर्थिक लाभ पहुंचाने और इनके नाम पर अवैध रूप से धन अर्जित करने को लेकर शहर स्थित भीटी में सुरेश सिंह के दो करोड़ के लागत से भवन पर पुलिस पहुंची। बकायदे लाउडस्पीकर से शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने कार्रवाई की घोषणा की। इसके बाद पुलिस ने भवन को सील कर दिया। इसमें संचालित यूनियन बैंक के किराये को राजस्व में जमा कराने के निर्देश दिया। घंटों चली इस कार्रवाई से मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही।