आजमगढ़: बंदरों के उत्पात से नगरवासी भयभीत

Youth India Times
By -
0

स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से किया शिकायत

रिपोर्ट-नरेन्द्र नाथ पाण्डेय
आजमगढ़/अतरौलिया। इन दिनों नगर पंचायत के लोहिया नगर और आस-पास बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। बंदरों के खौफ से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते। बताया जा रहा है झुंड में टहल रहे बंदर कपड़े, गृहस्थी के सामान, दुकानों के सामान समेत छत पर लगे टीवी छतरी को भी नहीं छोड़ते। वहीं कुछ लोगों ने बंदरों से निजात पाने के लिए अपने घरों के बाहर जाली लगवा रखी है, जिसकी वजह से बंदर घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते तो बाहर से ही नुकसान पहुंचाते हैं। बंदर विद्युत तार के पोल पर चढ़कर झूलते है और आए दिन बिजली खराब करते रहते हैं। 
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक से अब तक लगभग एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं जिन्हें बंदरों ने अपना शिकार बनाया। इस बात की शिकायत जब जिम्मेदार अधिकारियों से की जाती है तो वह कुछ बोलने से इंकार कर जाते। बंदरों की संख्या इतनी है कि कोई भी व्यक्ति उन्हें देखते ही डर जाता है, अगर गलती से भी कोई छेड़ दे तो यह बंदर लोगों पर आक्रमण कर देते और उन्हें घायल कर देते है। नगर पंचायत में इस तरह की प्रतिदिन हो रही घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)