-पीआर सिंह दीदारगंज/आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव निवासी जगधारी उर्फ बासू पुत्र समारु गांव के बगल नहर के किनारे मंडई में दुकान कर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे। रोज की तरह 8 जून मंगलवार को दुकान बंद कर शाम को अपने घर चले गए कि रात साढ़े नौ बजे के करीब अज्ञात कारणों से उनकी मंडई में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते पूरी मंडई जलकर राख हो गई। पीड़ित ने 112 नंबर डायल पर सूचना दिया मौके पर पहुंची 112 नंबर डायल पीड़ित से जानकारी ली। वही आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।