आजमगढ़: मिलावटी शराब व घातक रसायन बरामद, कारोबारी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, June 16, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिलावटी शराब और घातक रसायन की बरामदगी करते हुए मुख्य कारोबारी को गिरफ्तार किया है। रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राकेश यादव को मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिली कि मिलावटी शराब तैयार कर क्षेत्र में कारोबार करने वाला व्यक्ति शराब बेचने की जुगत में निबियहवा गांव के पास मौजूद है। सूचना मिलने पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर मिलावटी शराब व शराब तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले यूरिया, फिटकरी तथा नौसादर आदि घातक रसायन भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी रामधनी पुत्र रामसमुझ यादव क्षेत्र के आराजी देवारा करखिया (पकड़ियहवा) गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।